बेंगलुरु: श्री आई माताजी सेवा संघ बेंगलुरु के तत्वावधान में रडावास में फ्री आँखों के कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष डूंगाराम परिहार ने जानकारी दी कि यह कैंप उन जरूरतमंद लोगों के लिएलबदायक है, जिन्हें आँखों की जांच और इलाज की आवश्यकता है, लेकिन आर्थिक कारणों से वे इसे नहीं करवा पा रहे थे।
कैंप में डॉ. नरपत सोलंकी के साथ अनुभवी डॉक्टरों की टीम जांच करेगी।
कैंप में मरीजों को फ्री चश्मे, दवाइयाँ, और टांका रहित ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है। जरुरत के हिसाब से फ्री लंच की भी व्यवस्था की गई है।
संघ के सचिव कालूराम पंवार ने बताया, “पिछले 15 सालों से श्री आई माताजी सेवा संघ इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में जुटा हुआ है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण आँखों के इलाज से वंचित न रहे। यह कैंप समाज के प्रति हमारी सेवा और समर्पण को दर्शाता है।”
जीतराम हाम्बड़, रूपाराम सोलंकी, धर्माराम हाम्बड़ ने लोगों से इस पहल का लाभ उठाने और इसे सफल बनाने की अपील की। स्थानीय भामाशाहों और समाजसेवियों का भी इसआयोजन को लेकर भारी उत्साह है और इसे समाज में एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। कल होने वाले इस कैंप में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।