-2 C
Innichen
Saturday, December 14, 2024

संसद भवन पर हमले के 23 साल पूरे, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के कई अन्य शीर्ष राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों ने शुक्रवार को संसद पहुंचकर संसद हमले के 23 साल पूरे होने पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और अन्य ने संसद हमले के 23 साल पूरे होने पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हुए भीषण आतंकी हमले की याद दिलाई गई। याद रहे कि 13 दिसंबर, 2001 को ही दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, मतबर, कमलेश कुमारी, नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम तथा सीपीडब्ल्यूडी के माली देशराज ने संसद पर हुए आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

इस हमले के अपराधी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे – ये दोनों पाकिस्तान में पलने वाले आतंकी संगठन हैं – इन दोनों ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हमला किया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के पांच जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो जवान, सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल और एक माली की मौत हो गई थी और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसके परिणामस्वरूप 2001-2002 में भारत-पाकिस्तान गतिरोध हुआ था।

13 दिसंबर, 2001 को हुए हमले में कुल पांच आतंकवादी मारे गए थे, जिन्होंने गृह मंत्रालय और संसद के लेबल वाली कार में संसद भवन में घुसपैठ की थी। उस समय संसद भवन के अंदर प्रमुख राजनेताओं सहित 100 से अधिक लोग मौजूद थे। बंदूकधारियों ने अपनी कार पर एक नकली पहचान पत्र का इस्तेमाल किया और इस तरह संसदीय परिसर के चारों ओर तैनात सुरक्षा को आसानी से भेद लिया। आतंकवादियों के पास एके47 राइफल, ग्रेनेड लांचर और पिस्तौल थे। बंदूकधारियों ने अपनी गाड़ी भारतीय उपराष्ट्रपति कृष्णकांत (जो उस समय भवन में थे) की कार में घुसाई, बाहर निकले और गोलीबारी शुरू कर दी। उपराष्ट्रपति के गार्ड और सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर जवाबी गोलीबारी की और फिर परिसर के द्वार बंद करने शुरू कर दिए। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारियों को पाकिस्तान से निर्देश मिले थे और यह ऑपरेशन पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी के मार्गदर्शन में किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles