भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका लगा है। केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ सभी समझौतों को रद्द कर दिया है। केन्या के राष्ट्रपति वियियम रूटो ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप के साथ एयरपोर्ट विस्तार और बिजली ट्रांसमिशन जैसी डील को हम खत्म कर रहे हैं। केन्या ने यह फैसला अमेरिका द्वारा अडानी पर 2,029 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वतखोरी के लगाए गए आरोपों के बाद लिया है।
केन्या के राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार भारत की अडानी कंपनी के साथ एयरपोर्ट विस्तार और पावर ट्रांसमिशन की दोनों डील को रद्द कर रही है। अडानी ग्रुप को बिजली के ट्रांसमिशन ढांचे को तैयार करना था। इतना ही नहीं पिछले महीने 30 साल के लिए हुई पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप समझौते को भी समाप्त कर दिया है। एयरपोर्ट विस्तार के लिए अडानी ग्रुप की 1.8 बिलियन डॉलर की डील हुई थी।
बता दें कि अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी पर भारत में सोलर एनर्जी अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को कथित रूप से 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है।
अमेरिकी अभियोजकों के दस्तावेज के अनुसार, देश में रिन्यूएबल ऊर्जा के इम्प्लीमेंटेशन के लिए नोडल एजेंसी सोलर एनर्जी कॉरपोरेश ऑफ इंडिया ने जुलाई, 2021 और दिसंबर, 2021 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के साथ बिजली बिक्री समझौते किए थे।