-2 C
Innichen
Saturday, December 21, 2024

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ी फेरबदल, एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को बनाया डिप्टी सीएम

 तमिलनाडु की डीएमके -कांग्रेस गठबंधन सरकार में बड़ा बदलाव होने वाला है, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया है। इस बदलाव के तहत एमके स्टालिन सरकार में उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में वापसी होगी। डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने से ठीक पहले उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की पूरी कोशिश करूंगा।’

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद ने मुझ पर भरोसा किया। मैं तमिलनाडु के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की पूरी कोशिश करूंगा।” स्टालिन ने कहा ने आगे कहा कि कल रात मुख्यमंत्री ने मुझे उपमुख्यमंत्री घोषित करते हुए अतिरिक्त प्रभार दिया।

आज 4 नए मंत्री शपथ ले रहे हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। यह कोई पद नहीं बल्कि अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जिन लोगों ने अपनी इच्छाएं व्यक्त की हैं, उन सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपकी सभी आलोचनाओं को स्वीकार करता हूं और अपने काम के जरिए उनका जवाब दूंगा।

इन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल से उदयनिधि को डिप्टी सीएम नामित करने की सिफारिश के साथ-साथ वी. सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी.चेझियान और आर राजेंद्रन, थिरु एसएम नासर को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश की है। नए मंत्री और उप मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे चेन्नई के राजभवन में होगा।

सनातन पर टिप्पणी कर चर्चाओं में थे उदयनिथि
सनातन का सिर्फ विरोध ही नहीं, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए, जैसी टिप्पणी कर उदयनिधि चर्चाओं में आ गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बात को बढ़ा-चढ़ाकर झूठ फैलाया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles