-2 C
Innichen
Thursday, December 12, 2024

जोधपुर,शहर के प्रतापनगर स्थित महादेव मंदिर के पीछे सूथला में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई। उस पर दवाई के बदले भूल से कीटनाशक पीने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। महिला के पिता की तरफ से सीआरपीसी की धारा 176 में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है। हालांकि इसमें कोई शक जाहिर नहीं किया गया है। शादी को सात साल से कम ही समय हुआ था। उसने लवमैरिज कर रखी थी। उसके एक बच्चा भी है।

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि रामदेव मंदिर के पीछे सूंथला निवासी भगवानलाल पुत्र हनुमान की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पुत्री ज्योति की शादी पंकज के साथ हुई थी। शादी को सात साल से कम ही समय हुआ था। दो तीन दिन पहले उसकी पुत्री ने भूल से दवाई के बदले में कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिस पर तबीयत बिगडऩे पर मथुरादास माथुर अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया। उसकी सोमवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles