-2 C
Innichen
Saturday, December 21, 2024

राजस्थान में भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन, कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित

राजस्थान में एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। राजस्थान में बंद को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। प्रदेश में कल राजधानी जयपुर समेत 7 जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। दूसरी तरफ भरतपुर में नेटबंदी की गई है। गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विवि सीकर में 21 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। परीक्षाओं के आयोजन की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। जबकि भरतपुर में 21 अगस्त को नेटबंदी रहेगी। संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नेटबंदी रहेगी।

भारत बंद के चलते राजस्थान में मंगलवार शाम तक दौसा व जयपुर के स्कूल-कॉलेज बंद के आदेश हो चुके हैं। जयपुर के अलावा दौसा, बाड़मेर और डीग समेत कई जिलों में भी 12वीं तक के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में 21 अगस्त को छुट्टी रहेगी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों व सभी कोचिंग संस्थान व लाइब्रेरी में भी अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश में कहा गया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा, बाकि अन्य स्टाफ तय समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

पूरे देश में 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया गया है। इधर भारत बंद को लेकर राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजस्थान में कानून व्यवस्था, शांति और यातायात सुचारू करने के लिए की गई व्यवस्था की सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के संबंध में दिए गए निर्देश के विरुद्ध विभिन्न संगठनों के द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद किया जाना प्रस्तावित है।

भारत बंद के चलते जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए जिले में संचालित कोचिंग, लाइब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेज ( सरकारी व गैर सरकारी ) में छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा।इधर रोडवेज व लो फ्लोर बसों का संचालन नियमित होगा। लेकिन कोई अप्रिय घटना होने पर इसकी सूचना दी जाएगी। इसके अलावा बंद के चलते करीब 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सडक़ों पर कानून-व्यवस्था संभालेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles