आसोतरा ब्रह्मधाम पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करीब 10 मिनट तक ग बंद कमरे में राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधि मंडल से मंत्रणा कर लोकसभा चुनाव में मजबूत रखने की अपील की। साथ ही समाज की सत्ता व संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने का सकारात्मक आश्वासन दिया। करीब 28 मिनट तक मंदिर में रुके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले शिव धूणा व ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन कर गादीपति तुलसारामजी महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मन में गुरु महाराज के दर्शन करने का भाव था, आज केवल दर्शन करने व आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं।
इसके बाद उन्होंने बंद कमरे में राजपुरोहित समाज के जनप्रतिनिधियों सहित 25 प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। तीर्थ ट्रस्ट की ओर से साफा-माला पहनाकर व खेतारामजी महाराज की तस्वीर भेंट कर बहुमान किया गया। मंदिर में दर्शन के बाद राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के.के. विश्नोई सहित विधायकों व पार्टी पदाधिकारी बाहर ही खड़े रहे। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले व चुनावी सभाओं के दौरे के बीच बुधवार शाम 5.45 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आसोतरा हैलीपेड पर पहुंचे।
जहां केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, लोकसभा सहप्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी सहित पदाधिकारियों ने हेलीपेड पर अगुवाई कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ब्रह्मधाम तीर्थ पहुंचे, जहां शिव धूणा व ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन कर गादीपति तुलसारामजी महाराज से आशीर्वाद लिया। करीब पांच मिनट तक ब्रह्मधाम गादीपति तुलसारामजी महाराज के पास बैठकर चर्चा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई चर्चा के दौरान कोषाध्यक्ष रामसिंह बोथिया, महामंत्री बाबूलाल कालुड़ी आदि ने सत्ता व संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इस पर शर्मा ने कहा कि सीएम बनने के बाद अब लोकसभा चुनाव सिर पर आ गए ब हैं, इसमें आप मजबूती रखना।
आगे क्या प्र करना है, मेरे सब ध्यान में है। इस दौरान ना तीर्थ पदाधिकारियों ने मंदिर के विकास के स्टे लिए प्रदेश सरकार स्तर पर प्रपोजल प्रवे बनाकर विकास करवाने, बालोतरा से पू सिवाना जा रही नहरी पानी की लाइन से मुन मंदिर के कनेक्शन देने, मंदिर के आगे हुए सड़क विस्तारीकरण व बिजली कनेक्शन गो को लेकर बात रखी। सीएम का आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, लोकसभा सह प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, गोविंदसिंह कालूड़ी, दुर्गसिंह राजपुरोहित, खीमसिंह मूंगड़ा, कानसिंह बीसू, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, नारायण मालानी, गणपत बांठिया ने साफा-माला व खेतारामजी महाराज की तस्वीर भेंट कर बहुमान किया ।