कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया गया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालोर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि, उनकी सीट बदल दी गई है। पिछली बार वैभव को जोधपुर से लड़ाया गया था लेकिन वह गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे।
एक दिन पहले ही भाजपा से बगावत करके कांग्रेस में शामिल हुए चुरू सांसद राहुल कस्वां को भी टिकट दिया गया है। उदयपुर से ताराचंद मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है। भरतपुर से संजना जाटव को टिकट दिया गया है। वहीं अलवर से ललित यादव पर भरोसा जताया गया है।
चित्तौरगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने उदयलाल आंजना पर दांव लगाया है। जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया गया है। बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल को टिकट दिया गया। झुंझनू से बृजेंद्र ओला को उम्मीदवार बनाया गया है। टोंक सवाईमाधोपुर सीट से हरीण मीणा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
किस सीट से किसे उतारा
बीकानेर- गोविंदराम मेघवाल
चुरू- राहुल कस्वां
झुंझनू- बृजेंद्र ओला
अलवर- ललित यादव
भरतपुर- संजना जाटव
टोंक-सवाई माधोपुर- हरीश चंद्र मीणा
जोधपुर- करण सिंह उचियारड़ा
जालोर- वैभव गहलोत
उदयपुर- ताराचंद मीणा
चित्तौड़गढ़- उदयलाल अंजना