जागरण में विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य संत पूरनाथ महाराज ने दी भव्य प्रस्तुति
बेंगलूरू: दी कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट बिन्नीमिल के भवन में नीलकंठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें सभी भक्तजनों ने शिवजी के भजनों का आनंद लिया एवं सत्संग में चढ़ावे की बोलियां बोली गई इसमें समाज के सभी बंधुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सत्संग में सन्त श्री पुरनाथजी महाराज की गणपति वंदना से भजन संध्या शुरूआत की वह गुरु महिमा एवं छतीष नियमों का पालन करने का और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रात्रि में हजारों की संख्या में भक्तों ने इस भजन संध्या का लाभ लिया।
इस साल 12वीं वर्ष महाकुम्भ के उपलक्ष में अध्यक्ष गणपत लाल आकोदिया ने बाहर से आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष धनराज सारण ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष कालूराम, दयाराम सचिव रतनलाल, पूर्व अध्यक्ष धर्माराम ,भंवरलाल पिचकिया ,भंवरलाल मायला, रामलाल गोदारा, संपत पूनिया दिनेश बेरवाल नवरत्न तेजाराम, सरवन एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे