रविवार दोपहर करीब 2 बजे जोगसिंह (55) पुत्र भूरसिंह व आम्बसिंह (43) पुत्र चुन्नीलाल राजपुरोहित निवासी मेली बाइक पर सवार होकर अपने गांव की
बालोतरा | सिवाना थाना क्षेत्र के खाखरलाई गांव की सरहद में हाइवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद गंभीर घायलों को ग्रामीणों ने सिवाना उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बालोतरा रेफर कर दिया। बालोतरा लाते वक्त बीच रास्ते में घायलों ने दम तोड़ दिया
तरफ आ रहे थे। इस दौरान एनएच पर खाखरलाई सरहद में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों अधेड़ उछलकर सड़क पर गिर गए। वहीं कार अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतरकर कंटीली बाड़ में जाकर घुस गई। हादसा होते ही राह चलते लोगों ने दोनों घायलों को सिवाना अस्पताल पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बालोतरा रेफर किया गया। बीच रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।