बेंगलूरू । सीरवी समाज मराथाल्ली आईमाता बडेर मैं दिनांक 2 अक्टूबर सोमवार को सुबह सीरवी समाज परगना सिमिति बिलाड़ा, बैंगलोर की आम सभा की मीटिंग हुई। सभा का शुभारंभ आईमाताजी की आरती व दीप प्रज्वलित से हुआ। उसके बाद नई कमेटी के गठन हेतु मुख्य संरक्षक गोपाराम काग एवं पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण राम लचेटा ने मिलकर सर्व सम्मति से चुनाव कराने का आग्रह किया।
गोपाराम ने पिछले चुनावों की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला और आगे संगठन को कैसे मजबूत बनाये तथा आगामी तीन वर्षों तक कमेटी किस तरह कार्य करेगी उसकी जानकारी दी। उसके बाद नई कमेटी का गठन हुआ। अध्यक्ष नारायण लाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी को एक जुट होकर सामाजिक सेवा कार्य में सहयोग करने व सगठन को मजबूत करने की अपील की।
उसके बाद नई कार्यकारिणी का विस्तार हुआ जिसमें मुख्य संरक्षक गोपाराम काग, अध्यक्ष नारायण लाल चांदावत, उपाध्यक्ष ओमाराम हामबड़, उपाध्यक्ष मादुराम मुलेवा सचिव जवरीलाल राठौड़, सह सचिव जगदीश चोयल, कोषाध्यक्ष दलपत बर्फा, सह कोषाध्यक्ष प्रभुलाल राठौड़, सलाहकार सुराराम राठौड़, जगदीश कनकपुरा को न्यूक्त किया गया। ये जानकारी सीरवी कर्नाटक महासभा प्रांत के मिडिया प्रभारी कैलाश बर्फा ने दी।