सम्मेलन में दिखा भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लास का संगम
मुम्बई । सीरवी समाज की आराध्यदेवी मां आईजी के 608 वे अवतरण दिवस भादवा सुदी बीज महोत्सव बड़े ही धूम धाम से सीरवी (चौधरी) समाज विकास मंडल, महिला मंडल एवम् नवयुवक मंडल, कलंबोली,पनवेल नवी मुंबई के तत्वाधान में मनाया गया । जिसमे समाज के 40 बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई साथ ही राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रवीण गोयल एंड पार्टी लालराई द्वारा दिन भर अपनी वाणी से शानदार भजनों से सबका मन मोह लिया।
संस्था के प्रधान सेवक धन्नाराम एच गेहलोत बाली( पनवेल) द्वारा अपने उद्बोधन में समाज में शिक्षा,संस्कार व संगठन पर जोर देते हुए समाज बंधुओ से आग्रह किया की समाज में जहा भी शिक्षण संस्थाये कार्य कर रही है चाहे उदयपुर हॉस्टल हो, दिल्ली हॉस्टल, पाली हॉस्टल, जयपुर हॉस्टल या रानी, जवाली स्कूल हो आपसे जो भी बनता है इन शैक्षणिक सस्थाओ को तन मन और धन से आप सहयोग करें। शिक्षा के बिना सब काम अधूरा हैं। समाज में ज्यादा से ज्यादा बच्चें पढ़ लिखकर प्रशासनिक सेवा में आए इसलिए हम सभी मिलजुलकर प्रयास करें। शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी हैं इसके ऊपर भी प्रकाश डाला और हमारा समाज हमेशा संगठित रहें इसी में हम सब की भलाई है।
इस शुभ अवसर पर सस्था के उपाध्यक्ष पोकरराम देवड़ा, रामलाल बरफा, सचिव बाबूलाल भायल, प्रतापराम राठौड़, कोषाध्यक्ष मानाराम काग,खेताराम देवड़ा महामंत्री किशोर भाई पवार, टीकमराम पवार युवा अध्यक्ष भरत देवड़ा, महिला मंडल अधियक्षा श्रीमती भिकि बाई पंवार एवम समस्त कार्यकारणी सदस्यों व समाज बंधुओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंच संचालन रामलाल बरपा द्वारा किया गया। इसी के साथ प्रधान सेवक धन्नाराम गेहलोत द्वारा सभी समाज बंधुओ का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोसणा की गई ।