राजपुरोहित समाज कुलगुरु खेतेश्वर भगवान की प्रेरणा से पीठाधीश्वर तुलसारामजी महाराज का 43वां चातुर्मास 3 जुलाई से 29 सितंबर तक ब्रह्म सरोवर श्रीक्षेत्र ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में निश्चित किया है। इसकी घोषणा गुरुदेव ने हजारों भक्त भाविकों की मौजूदगी में खेतेश्वर घाट की हरिद्वार में की।
चातुर्मास शुभारंभ से पूर्व गुरु महाप्रसादी एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा। वहीं 3 जुलाई को सुबह ब्रह्मधाम तीर्थ पर गुरु चरण पादुका पूजन कर ब्रह्म सरोवर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर 43वां चातुर्मास व्रत एवं तप साधना प्रारंभ करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भाविक मौजूद रहेंगे।
पीठाधीश्वर के चातुर्मास तप साधना स्थल की घोषणा के बाद से राजपुरोहित समाज बंधुओं और अन्य सभी भक्त भाविकों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं इस वर्ष खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ स्थल पर होने से आस-पास क्षेत्र के लोगों में विशेष उत्साह है। आयोजन को लेकर के तैयारियां जारी है।