हैदराबाद :सीरवी समाज ट्रस्ट करमनघाट अलमासगुडां वडेर के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी कमेटी के सभी सदस्यों ने वडेर प्रांगण में आज 15 अगस्त को 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित समाज के अध्यक्ष हंसाराम आगलेचा सचिव हिरालाल सैणचा एवं सहलाकार व कार्यकारिणी कमेटी के सभी सदस्यों ने झंडा रोहण किया और राष्ट्रीय गान किया गया।
उसके बाद मिठाई लड्डू बांटे गये एवं समाज के हित में राजाराम सेपटा द्वारा कविता बोली गई ।उसके बाद में सचिव हिरालाल सैणचा द्वारा सभी समाज बन्धुओं एवं माताओं बहनों को भारत माता के जय कारा एवं वन्दे मातरम् जय जवान जय किसान नारा के साथ धन्यवाद देकर समाप्त किया।