बेंगलूरू : सीरवी समाज ट्रस्ट केगेरी आईमाता वडेर में रविवार को नवदुर्गा मां की घट स्थापना की गई है। संस्था के सचिव सुरेश देवड़ा ने बताया की सोमवार से हर दिन 11 बजे से महंत रामदासजी महाराज कथा का वाचन करेंगे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल लचेटा, कोषाध्यक्ष खीवाराम पवांर, गोतम सिंदडा एवं महिला मंडल की अध्यक्ष भारती बाई, सचिव निर्मला बाई एवं समाज के गणमान्य एवं कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में घट स्थापना के साथ पूजा व आरती की गई।
रविवार से 9 दिवसीय नवरात्रि गरबा डांडिया रास खेल महोत्स्व शुरू हुआ। वही अष्टमी के दिन हवन व पूर्णाहुति होगी । वही 24 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।