चेन्नई: सीरवी समाज कलाम्बाकम आईमाता वडेर प्रांगण में श्री आईजी राजस्थानी फिल्म का प्रसारण किया गया। फिल्म प्रसारण को देखने के लिए समाज के बड़ी संख्या में पुरूष महिलाओं बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर समाज की ओर से फिल्म के निर्माता भँवरलाल चोयल व फिल्म निर्देशक हेमंत सीरवी का शाँल द्वारा स्वागत किया गया। वडेर के अध्यक्ष बाबूलाल गेहलोत ने बताया की आज के समय में लड़कियां व लड़के भी अपनी राह से भटक जाते है।
उनके लिए यह फिल्म एक सीख हैं जो भी भाई प्रवास मे व्यपार कर रहे है। उन्हे भी अपने बच्चों को समय देना चाहिए व अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आजकल हो रही ऐसी घटनाओं से बचा जा सके । इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रमेश कुमार गेहलोत, सचिव धर्मिचंद भायल, सह-सचिव तेजाराम मुलेवा, कोषाध्यक्ष पारस राज मूलेवा सह -कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश काग सहित समाज के गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।