-2 C
Innichen
Tuesday, April 29, 2025

सीएम भजनलाल बोले – शेखावाटी में यमुना का पानी लाकर निभाएंगे अपना धर्म


सीकर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को भी सीकर जिले के दौरे पर रहे। सीएम ने शनिवार को आठ स्थानों पर स्वागत सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। रविवार सुबह सीएम ने फतेहपुर कस्बे के लक्ष्मीनाथ जी सहित कई मंदिरों के दर्शन कर मंडावा के लिए रवानगी ली।

शेखावाटी की धरती पर पानी नहीं आ सका, कांग्रेस की नीयत में खोट
सीएम ने सीकर की सभाओं में कहा कि कांग्रेस की नीयत में खोट रहा, इसलिए शेखावाटी की धरती पर पानी नहीं आ सका। जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव थे, तो कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा कि यदि हमारी सरकार आई तो यमुना के पानी के लिए राजस्थान से किए एमओयू को रद्द करेंगे। लेकिन शेखावाटी की जनता के प्यार और विश्वास की बदौलत हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी।

कांग्रेस ने वोट लिए, पानी नहीं लाया
सीएम ने कहा कि शेखावाटी के लोगों से कांग्रेस ने कई साल वोट लेने का काम किया है। कई परिवारों की पीढ़ी यमुना का पानी लाने का नाम लेकर चुनाव जीतती रही, लेकिन पानी नहीं आया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने यहां की जनता को यमुना का पानी पहुंचाने का वादा किया है। राजस्थान सरकार ने सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले तक यमुना का जल लाने के लिए हरियाणा सरकार के साथ समझौता किया है। अब झुंझुनूं जिले में दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर डीपीआर के काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

इन नेताओं ने भी किया संबोधन
सभाओं को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, खंडेला विधायक सुभाष मील, धोद विधायक गोरधन वर्मा, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व विधायक रतन जलधारी, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती आदि ने संबोधित किया।

पेपर लीक कराए उन्होंने, हमने पकड़े आरोपी
सीएम ने तंज कसा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय युवा जब परीक्षा देकर आते, तो तनाव में रहते थे कि कब पेपर लीक की वजह से परीक्षा रद्द हो जाए। हमारी सरकार ने पेपर माफिया के खिलाफ एक्शन लेने की गारंटी प्रदेश के युवाओं को दी थी। अब तक 300 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है। जब भी पेपर माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन होता है, तो कुछ लोगों को तकलीफ होनी शुरू हो जाती है।

कुंभाराम लिफ्ट योजना का पानी तो लाते
सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि तब तो आपकी सरकार थी, कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना का काम तो पूरा करा देते। लेकिन उनकी मंशा कभी किसान, मजदूर व युवाओं की चिंता करने की नहीं रही।

पूर्व विधायक से बोले सीएम… आप लोग अपने मन सही करो
फसल खराबा व समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की मांग को लेकर पूर्व विधायक पेमाराम भी जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार किसानों का भला करना चाहती है, लेकिन आप लोग पहले मन को सही करो। कई देर की बातचीत के बाद सीएम ने जिला कलक्टर को प्रतिनिधि मंडल बनाकर भेजने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई : कोई तबादले की आस तो कोई सिस्टम की खामी का दर्द लेकर पहुंचा
सीएम की जनसुनवाई में काफी सख्ती होने की वजह से ज्यादा फरियादी नहीं पहुंचे। जनसुनवाई में उदयपुरवाटी से आई महिला ने पीड़ा बताई कि साहब, मेरे पति गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी मेडिकल रिपोर्ट को ही नहीं मानते। वहीं एक प्रतिनिधि मंडल ने…


Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles