कुक्षी मे निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत
कुक्षी :सिर्वी समाज द्वारा नवनिर्मित माधवश्री प्रसादम मांगलिक भवन का शुभारंभ एवं सहस्त्र चंडी महायज्ञ महोत्सव के तहत धर्मगुरु दीवान साहब माधवसिंह जी राठौर के आगमन पर जिला महासचिव प्रकाश भायल, सौरभ भायल, विशेष भायल, गौरव भायल,रचित भायल दम्पति ने बधावा किया। भायल परिवार ने धर्मगुरु के बधावे के सत्रह लाख रुपए की सबसे महंगी बोली लगाई थी।धर्मगुरु के सम्मान मे मंगलवार दोपहर को नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकली।
इसमें हजारों आई पंथ सिर्वी बंधुओं ने भागीदारी निभाई। लगभग 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में 20 से अधिक विविध प्रकार की समान वेशभूषा में बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं एवं युवा वर्ग सहित विभिन्न समिति के पदाधिकारियों ने प्रथक-प्रथक ड्रेस कोर्ट की वेशभूषा में शोभा यात्रा को ऐतिहासिकता प्रदान की। अपनी भव्यता को रेखांकित करती इस शोभायात्रा में ऐसी युक्त सुसज्जित रथ पर धर्मगुरु दीवान माधव सिंह जी राठौर बिलाड़ा धाम विराजमान थे वही दूसरे रथ पर संत योगेश जी महाराज बालीपुर धाम एवं तीसरे रथ पर संत अयोध्यादास जी महाराज कनक धाम कोटेश्वर विराजमान थे।
विशालता को आकार देकर भव्य व ऐतिहासिक शोभायात्रा में मां आई जी के भक्ति गीतों पर बिलाड़ा धाम राजस्थान से पधारे गैर मंडल के सदस्यो ने राजस्थानी वेशभूषा में आकर्षक नृत्य कर सबका मन मोह लिया। परियों की वेशभूषा में शुभ श्वेत वस्त्र धारण कर नन्ही-नन्ही बालिकाओं ने जैसे परीलोक को धरती पर उतार दिया वही चनिया चोली पहनी किशोरियों और युवतियों ने सैकड़ों की संख्या में गरबा नृत्य कर आकर्षक प्रस्तुति से गुजराती लोक नृत्य को निमाड़ के धरती पर उतारा। महिला मंडल की लगभग एक हजार महिलाओं ने समान वेषभूषा वाली साड़ियों में अलग ही छाप छोड़ी।
लगभग 20 से अधिक प्रकार के ड्रेस कोड में सिर्वी समाज के पुरुष एवं महिला वर्ग की समितियों, मंडलों के द्वारा विभिन्न प्रकार की वेशभूषा पहन रखी थी। नगर का चप्पा चप्पा धर्ममय होकर जब श्रद्धा व आस्था की एक नई कहानी लिख रहा था वही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, पूर्व मुकामसिंह किराड़े, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता विरेंद्रसिंह बघेल, जिला पंचायत सदस्य चंचल पाटीदार, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती, कैलाश मुकाती वीआईपी, केंद्रीय समिति सदस्य टीकमचंद पंवार, शान्तिलाल पड़ीयार रायपुरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष कालुजी लछेटा लोनसरा, महेन्द्र परिहार पुंजापुरा, आई माता मंदिर प्रजापत नगर इंदौर अध्यक्ष दीपालाल सोलंकी, धार निमाड़ जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, बड़वानी जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी, खरगोन जिलाध्यक्ष हरिराम कोटवाल, पेटलावद जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश चोयल, महेश्वर ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष पृथ्वीसिंह सोलंकी,उपाध्यक्ष लक्ष्मण परिहार, ओमकारेश्वर ट्रस्ट उपाध्यक्ष भानालाल सोलंकी, युवा संगठन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र देवड़ा, तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र शिन्दे सहित वरिष्ठ समाजजन शामिल होकर धर्मगुरू व संतो का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
शोभायात्रा में आठ बैंड, 40 देशी ढोल, पर गरबा नृत्य करते हुए हजारों लोग शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ नवनिर्मित माधवश्री प्रसादम मांगलिक भवन से हुआ जो आईमार्ट, साईं मंदिर, विजय स्तंभ चौराहा, सिनेमा चौपाटी, पड़ाव, अम्बे माता पाटीदार चौक, दाता हरि चौक, जवाहर चौक, मेन बाजार, सुतार मोहल्ला, आईजी द्वार होकर माधवश्री प्रसादम मांगलिक भवन पर 3 घंटे के सफर के साथ पहुंची। मार्ग में नगर के सभी धर्मों व समाज सहित भाजपा व कांग्रेस के मंच से स्वागत सत्कार कर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन व नगर परिषद का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
नगर मे निकली भव्य शोभायात्रा मे आईजी सेवा समिति, श्री रामायण मंडल,श्री अंबिका तंदुरा भजन मंडल, श्री गणगौर ज्वारा मण्डल,श्री देवी कृपा ग्रुप,जीजी सा ग्रुप -1, जीजीसा ग्रुप- 2, श्री गुरुकृपा ग्रुप, श्री क्षत्रिय ग्रुप, श्री खेड़ापति ग्रुप,श्री सिद्धिविनायक ग्रुप, श्री जय ग्रुप,श्री ऋद्धि सिद्धि ग्रुप, श्री माजीसा ग्रुप, श्री शिव संगठन, श्री जय गणेश ग्रुप, श्री उत्तरमुखी हनुमान जी ग्रुप, श्री माँ आईजी ग्रुप, श्री मुक्तेश्वर महादेव मुक्तिधाम सेवा समिति, श्री आईजी समस्त महिला मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। सिर्वी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के अशोक राठौर मंडवाड़ा एवं मनोज काग ने लाइव प्रसारण किया।
स्वागत सत्कार से अभिभूत सिर्वी समाज सकल पंच अध्यक्ष कान्तिलाल गेहलोत,उपाध्यक्ष बाबूलाल गेहलोत, कोषाध्यक्ष रमेश काग, कोटवाल कैलाश काग, वरिष्ठ पंच गोमाजी सेप्टा, बाबूलाल मुलेवा,मंगाजी बरफा एवं आईजी सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश काग ने सभी समाज संगठनों एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया 17 मई बुधवार को माधवश्री प्रसादम का शुभारंभ व नव कुण्डीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति धर्मगुरु दीवान साहब जी के सानिध्य एवं यज्ञाचार्य शास्त्री केसी शर्मा, उप यज्ञाचार्य घनश्याम चाष्टा के मार्गदर्शन में होगी पश्चात महाआरती के साथ श्रद्धालु महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरालाल सिर्वी कापसी ने दी।