-2 C
Innichen
Thursday, December 12, 2024

सर्व समाज प्रवासी स्नेह मिलन समारोह पटेल समाज भवन मै सम्पन्न हुआ

Narayanlal Sainacha / बेंगलूरु. राजाराम आंजणा पटेल संघ के तत्वाधान में गुरुवार को प्रातः 10.00 बजे से मागड़ी रोड़ स्थित कर्नाटक पटेल भवन में सर्व समाज प्रवासी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जालोर सिरोही से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी एवं बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बेंगलूरु में प्रवासरत अपने अपने क्षेत्र के बंधुओं को पिले चावल देकर आगामी चुनाव के लिए आमंत्रित कीया।

संघ के सचिव भीमाराम पटेल ने बताया कि समारोह में बेंगलूरु शहर के समस्त छतीशः कौम के प्रवासी राजस्थानी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया । समारोह में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री के. के. बिश्नोई, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेमराज देसाई, किसान मोर्चा राजस्थान के उपाध्यक्ष गणपतसिंह, किसान मोर्चा भाजपा जालोर जिलाध्यक्ष धुखाराम राजपुरोहित, सिरोही के पूर्व चेयरमेन ताराराम माली, भोमिया राजपूत समाज जालोर के जिलाध्यक्ष वरदसिंह परमार, समाजसेवी अशोकसिंह सहित अनेक नेताओं ने भाग लिया।

इसके अलावा बेंगलूरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या, बेंगलूरु सेन्ट्रल के सांसद पी.सी.मोहन, जयनगर विधायक सी.के. राममूर्ति, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कर्नाटक के महासचिव इन्द्रकुमार नाहर, भाजपा राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ कर्नाटक के अध्यक्ष रमेशकुमार चौधरी सहित अनेक स्थानीय नेताओं ने भी समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष कलाराम चौधरी, सचिव भीमाराम पटेल एवं जैन समाज के के.के. भंसाली ने भी संबोधित किया और बताया कि लगभग एक हजार से अधिक राजस्थान प्रवासी बंधुओ ने भाग लिया। सभी ने बताया कि हमे कमल के फूल का बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चार सौ से पार से विजय दिलाना है।

इस कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष लक्ष्मण, कोषाध्यक्ष मंगलाराम, सह कोषाध्यक्ष मांगीलाल, खीमाराम, केवलराम, अशोक कुमार, प्रेमराज, पूनमाराम,ठाकराराम, राजुराम, गणेशाराम, मूलाराम, महेश, कूपाराम, रूपाराम, चेलाराम, लीलाराम, पूनाराम, वीरमाराम, जोगाराम, रमेश कुमार, गोविंद, वालाराम, नाथूराम, धनाराम, जगाराम एवं सर्व समाज के अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles