बालोतरा : बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने नाकोड़ा मंदिर से तीन दिन पहले चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चुराए गए रुपए बरामद करने का प्रयास कर रही है। साथ ही चोरों से अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है। तीन दिन पहले चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार नाकोड़ा ट्रस्ट के मैंनेजर रमेश कुमार पुत्र शेषराज मेहता ने जसोल थाने में 15 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक जैन श्वतेांबर नाकोड़ा, पार्श्वनाथ तीर्थ मंदिर भोजनशाला भंडार पेटी का ताला तोड़कर रुपए चुराकर कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी स्थल का जायजा लिया। साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।
जसोल थानाधिकारी चंद्रसिंह के मुताबिक पुलिस टीम बनाकर जांच शुरू की। वहीं, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर व तकनीकी मदद से चोरों को नामजद किया। चोर जीगरभाई पुत्र ओधव निवासी बस स्टैंड के पास नाटी भावनगर गुजरात और विराट वसावा पुत्र सहदेव भाई वसावा निवासी अंकलेश्वर राजपिपड़ा बड़ोदारा गुजरात को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी से चुराए रुपए बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी जीगरभाई व विराट वसावा से गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल चावंडसिंह, मांगीलाल शामिल रहे।