बेंगलूरू। विनायका मित्र मंडल राजस्थानी समाज गंगानगर बेंगलूरु के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पुरानी कमिटी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। दिनाँक 03 अक्टूबर 2023 मंगलवार को नई कार्यकारिणी का गठन करने का आशापुर माताजी मंदिर में निर्णय लिया गया । सभी सदस्यों की रजामंदी से हुआ।
गणेश उत्सव के बाद आज कमिटी का चयन हुआ जिसमें सभी गणमान्य लोगों ने पूरी कार्यकारिणी का चयन किया, और बाजार के एक होने का सन्देश दिया। नयी कार्यकारिणी के चयन के रूप में अध्यक्ष पद पर प्रकाश चंद सीरवी, उपाध्यक्ष सांवलाराम पटेल, सचिव राहुल गोदारा, सहसचिव पीराराम आँजणा, कोषाध्यक्ष पूनाराम सैणचा सह कोषाध्यक्ष नवाराम पटेल, प्रचारमंत्री मंगलाराम देवासी, सहप्रचारमंत्री जगदीश, मंडल प्रभारी वरदाराम पटेल को चुना गया।