देवड़ा : सिवाना समदड़ी स्टेट हाईवे 66 पर देर शाम देवड़ा गांव बाबा रामदेव जी मंदिर के पास सिवाना की तरफ जा रही अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पर जा रहे चरवाये ओर भेड़ बकरियों के रेवड़ को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से चरवाए की मौके पर ही मौत गई, टक्कर में आधा दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत हो गई।
घर की तरफ आ रहे थे तभी तेज रफ्तार ( स्वीफ्ट कार ) गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मंगलाराम करीब 50 फीट दूर जाकर मुंह के बल जा गिरे जिसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साथ ही रेवड़ की करीब 7 भेड़ों की मौत हो गई और कुछ भेड़ों घायल बताई जा रही हैं।
घटना की सूचना पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर भीड़ मौके पर जमा हो गई हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नीरज शर्मा सिवाना एसडीएम दिनेश बिश्नोई, समदड़ी तहसीलदार हनवंत सिंह समदड़ी थाना अधिकारी सहीराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे।