राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इस नई सरकार में उम्मीद के मुताबिक, हर अहम मंत्रालय सीएम भजनलाल ने अपने पास रखा है। उनके पास गृह से लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो और एक्साइस मंत्रालय भी रहने वाला है। वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी को भी अहम वित्त मंत्रालय दे दिया गया है। इसके साथ उनके पास महिला कल्याण, पर्यटन की जिम्मेदारी भी रहने वाली है।
दूसरे डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को चार मंत्रालय मिले हैं, इसमें शिक्षा और रोड ट्रांसपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को भी इस कैबिनेट में जगह दी गई है। इस बार उन्हें कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
इसी कड़ी में कन्हैया लाल चौधरी को पीएचईडी विभाग, हीरालाल नागर को ऊर्जा, संजय शर्मा को वन विभाग, गजेंद्र सिंह को चिकित्सा मंत्रालय दे दिया गया है। वहीं सांसद से विधायक राज्यवर्धन राठौर को उद्योग और वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग और सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। कई दूसरे मंत्रियों को भी इस कैबिनेट में अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।
इस बार के राजस्थान चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने रिवाज को बरकरार रखते हुए कांग्रेस को उखाड़ फेंक फिर राज्य में अपनी सरकार बनाई। उसके खाते में 115 सीटें गईं और कांग्रेस को 70 के आंकड़े से भी नीचे ला दिया गया।