सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli ट्रेंड छाया हुआ है। इस ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टूडियो की एनीमेशन आर्ट में बदल रहे हैं और अपने फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इस ट्रेंड का क्रेज इतना बढ़ गया है कि आम लोगों के साथ-साथ कई हस्तियों ने भी इसे अपनाया है। हाल ही में राजस्थान की एक IAS अधिकारी ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी फैमिली फोटो शेयर की है।
IAS परी बिश्नोई ने Ghibli आर्ट में शेयर की फैमली फोटो
IAS परी बिश्नोई हाल ही में मां बनी हैं। इस समय वह अपनी मदरहुड जर्नी को खूब एन्जॉय कर रही हैं। साथ ही वह अपनी बेटी के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी फैमिली फोटो को Ghibli आर्ट में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में IAS परी बिश्नोई अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में उनके साथ उनके पति भव्य बिश्नोई और उनकी बेटी भी हैं।
फोटो को खूब किया जा रहा है पसंद
IAS परी बिश्नोई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “blessed & obsessed।” इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग IAS परी की फैमिली फोटो की तारीफ कर रहे हैं।
क्या है Ghibli ट्रेंड?
Ghibli ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टूडियो की एनीमेशन आर्ट में बदल रहे हैं। यह एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जो अपनी खूबसूरत एनीमेशन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को Ghibli फिल्मों के किरदारों की तरह बना रहे हैं।
कैसे करें Ghibli ट्रेंड को फॉलो?
Ghibli ट्रेंड को फॉलो करने के लिए कई ऑनलाइन टूल्स और ऐप्स उपलब्ध हैं। इन टूल्स और ऐप्स की मदद से आप अपनी तस्वीरों को आसानी से Ghibli आर्ट में बदल सकते हैं।