समदड़ी: शुक्रवार को सुबह की शुभ वेला में रामदेव मित्र मंडल के साठ सदस्यों का संघ लगातार तीसरे वर्ष गाजे- बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ राखी से रुणिचा धाम रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा के लिए रवाना हुआ। मंडल अध्यक्ष तुलसाराम पटेल ने बताया कि पांच दिवसीय पैदल यात्रा संघ को गांव के गणमान्य मौजिज लोगों द्वारा कुमकुम से तिलक लगाकर, मुंह मीठा करवाकर, रामदेव डीजे साउंड के साथ बड़े ही धूमधाम से रवाना किया गया।
मंडल सदस्य मनोहरसिंह राव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा रामदेव मित्र मंडल का 60 सदस्य संघ बाबा रामदेवजी की आरती के साथ समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में स्वागत सत्कार के साथ पुष्प वर्षा द्वारा नाचते- झुमते हुए डीजे की धुन के साथ रवाना किया गया। इस संघ के सभी युवा साथी प्रवासी बंधु है लेकिन बाबा रामदेव जी की असीम कृपा से भाद्रपद माह आते ही रुणैचा. धाम की पैदल यात्रा के लिए अपने घरों को लौट आते हैं। कमेटी सदस्य दिनेश सुथार ने बताया, पैदल यात्रा रवानगी के समय मंडल सदस्यों ने गांव के गणमान्य लोगों का बाबा के दुपट्टा से स्वागत कर बुजुर्गों का आशीर्वाद के साथ संघ को रवाना किया गया।
इस दौरान सेवानिवृत पुलिस उपअधीक्षक गणपतसिंह चौहान, कुंवर वीर विक्रमादित्य सिंह चौहान, सहकारी समिति ब्लॉक अध्यक्ष अजातशत्रुसिंह चौहान, पूर्व सरपंच दुर्गदाससिंह चौहान, शिक्षाविद रूघनाथराम चौधरी, समाजसेवी मानसिंह चौहान, उपसरपंच प्रतिनिधि अचलसिंह चौहान, व्याख्याता भंवरसिंह राव, प्रधानाध्यापक भंवरसिंह भाटी, बाबूसिंह, नरेंद्र सिंह राव, पुजारी बजरंगदास, राजूदास वैष्णव, मादाराम, हड़मानाराम खागड़ा, अंबाराम सुथार, भूराराम सोलंकी, चंपालाल देवड़ा, कानसिंह पंवार, भंवरलाल खागड़ा, भेराराम प्रजापत, गौतम हरिजन सहित समस्त ग्रामवासी तथा गांव के बड़े बुजुर्ग, महिलाएंए बच्चे मौजूद रहे।