महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी नेता अजित पवार राजभवन पहुंचे और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि अभी देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं और अब उनके साथ अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद संभालेंगे। अजित पवार के साथ 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है।
भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि PM मोदी जी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजीत पवार और उनके साथ के नेता आए हैं और शपथ ग्रहण भी करेंगे। महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। यह समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा।
एनसीपी के विधायक जिन्होंने अजित पवार को समर्थन दिया है उसमें दिलीप वालसे पाटील, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, किरण लहमाटे, निलेश लंके, धनंजय मुंडे, रामराजे निंबाळकर, दौलत दरोडा, मकरंद पाटील,अनुल बेणके, सुनिल टिंगरे, अमोल मिटकरी, अदिती तटकरे, अमोल कोल्हे, शेखर निकम, निलय नाईक शामिल हैं. हालांकि, कुछ के नाम अभी उजागर नहीं किए गए हैं ।