जयपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह काफी चर्चा में रहे। लेकिन अब अभय सिंह जयपुर पुलिस की पकड़ में आ गए। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस को उनके बैग से गांजा मिला है और NDPS एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक होटल में अभय सिंह नाम का व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि IIT बाबा थे।

IIT बाबा सुसाइड करने वाले?
दरअसल, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस करके जयपुर के एक होटल से उन्हें पकड़ा और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में उन्होंने ऐसा किया था।
अब इस पूरे मामले में अभय सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि “मेरे पास से थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने बोल दिया कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं। कोई अजीब केस का बहाना लेकर आए थे। मैंने उनसे कहा—अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, उन सभी को गिरफ्तार कीजिए। भारत में यह अंडरस्टूड है।” फिलहाल, पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जयपुर पुलिस ने किया IIT बाबा का खुलासा
जयपुर पुलिस के दक्षिण उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है।
ऐसे में जांच के लिए थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ होटल पहुंचे। जब पुलिस टीम ने होटल पर पहुंचकर अभय सिंह से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने गांजे का नशा किया था।