देवेन्द्र कुमारी लाड़ीसा की पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए
पाली :सोजत सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान की पत्नी देवेन्द्र कुमारी लाड़ीसा की 24वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों ने उन्हें श्रद्धा से याद किया। इस मौके पर धर्मगुरु दीवान ने कहा कि मनुष्य अपने सदकर्मों से महान होता है। इंसान आता है और चला जाता है लेकिन उनके कर्मों से लोग याद रखते हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा प्रदेश महासचिव भंवरलाल सैणचा ने कहा कि परोपकार की भावना से किए पुण्य कर्म सदैव याद रहेंगे।
मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी व शिल्प व माटी कला बोर्ड सदस्य सम्पतराज कुमावत ने कहा कि लाड़ीसा नेक निर्भीक व सादगी की प्रतीक थी। डॉ. जीएस राजपुरोहित व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरसिंह भैंसाणा ने भी सम्बोधित किया। इस मौके भीकाराम सीरवी, महेश गहलोत, भरतसिंह सरदारपुरा, प्रभुलाल टांक, प्रवीण जांगिड़, ओमप्रकाश सरगरा, डॉ. भंवरूराम जयपाल, मनोहर सोलंकी, भंवरनाथ योगी, रामचंद्र चौधरी नरेन्द्र बागड़ी, अगराराम चौधरी, मंगाराम बर्फा, नारायण गहलोत, एईएन नेमाराम सीरवी, एडवोकेट भंडाराम सीरवी, सरपंच डिम्पल सीरवी, सुशीला सीरवी, धीनावास सरपंच दाकूदेवी सीरवी, पंसस मांगीलाल मांगीलाल परिहारिया, केवलराम सीरवी, बाबूलाल सीरवी, गौरी चौधरी रायपुर, भंवरलाल सेपटा, नेमाराम कुमावत सहित कई प्रबुद्धजनों ने लाडीसा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य मौजूद थे।