मध्य प्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 150 से ज्यादा लोग घायल है। पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाईवे से गिरफ्तार किया गया है। मालिक कार में सवार होकर दिल्ली की ओर भाग रहा था, जिसे सारंगपुर पुलिस ने हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया।
कई धारा के तहत केस दर्ज
फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल समेत सोमेश अग्रवाल और रफीक खान से अभी पूछताछ जारी है। इनके खिलाफ धारा 304, 308, 34 IPC एवं धारा तीन विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी संजिव कंचन ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
मरीजों को एमवायएच में किया भर्ती
अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में आग लग गई और पत्थर उड़ने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 174 लोग घायल है। इस हादसे में घायल 2 महिलाओं को इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गयाा है। इस हादसे में घायल भारत सिंह राजपूत को इंदौर के एमवायएच में भर्ती किया गया है।