पंचायती राज दिवस पर झंझारपुर में होगा संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह रैली पहलगाम हमले के बाद उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति होगी।
पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के सभी जिलों, एयरपोर्ट, पर्यटन स्थलों और नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर सतर्क निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी ने जारी किए निर्देश
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि राज्य में गश्त और सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे राज्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विशेष चौकसी
राजगीर, पटना और बोधगया जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाबोधि मंदिर, विश्व शांति स्तूप, महावीर मंदिर और तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जैसे स्थलों पर पुलिस बल तैनात है।
नेपाल सीमा पर संयुक्त तलाशी अभियान
नेपाल सीमा से सटे जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं। नेपाल के साथ खुले बॉर्डर को देखते हुए घुसपैठ की संभावनाओं को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है।
कानपुर दौरा रद्द, मधुबनी कार्यक्रम तय
प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले के बाद कानपुर का दौरा रद्द कर दिया है, लेकिन मधुबनी का कार्यक्रम यथावत रखा गया है। प्रशासन ने झंझारपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।