बेंगलूरु . सीरवी समाज, केंगेरी की ओर से सोमवार को श्रावण महीने के उपलक्ष्य में एक शाम महादेव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन संत सोनू के सान्निध्य में हुआ। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है। उन्होंने परिवार को एक माला में पिरोकर कैसे रखना है, इसके बारे में श्रद्धालुओं को बताया।
इस अवसर समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल लचेटा, सचिव सुरेश देवड़ा आदि ने संत का सम्मान किया। महिला मंडल से रेखा देवी, लीला देवी, मोकलीबाई, भाग्यबाई आदि उपस्थित रहे। सत्संग के लाभार्थी राजूराम परिहार, चतूराराम हाम्बड़ का भी बहुमान किया गया। नवयुवक मंडल के मनोज काग, गौतम सीधड़ा के नेतृत्व में टीम ने व्यवस्था संभाली।