-2 C
Innichen
Saturday, December 21, 2024

बेंगलुरु के व्यस्त हेब्बल फ्लाईओवर पर बीएमटीसी बस ने कई कारों को टक्कर मारी

बेंगलुरु: सोमवार को बेंगलुरु में हेब्बल फ्लाईओवर पर एक बीएमटीसी वोल्वो बस ने एक साथ कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (BMTC) की चालक के नियंत्रण से बाहर हुई बस ने एक ‘फ्लाई ओवर’ पर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पूरा हादसा बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ, जिसका वीडियो सामने आया है।

फ्लाईओवर पर ड्राइवर ने खोया बस का कंट्रोल

जानकारी के मुताबिक ये हादसा सोमवार सुबह हेब्बल फ्लाईओवर पर हुआ। जहां बेंगलुरु एयरपोर्ट से एचएसआर लेआउट की ओर वोल्वो बस जा रही थी। तभी मॉल के पास जाते समय ड्राइवर ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया। जिससे सड़क पर आगे चल रहे 4 स्कूटर, 4 कारों आदि से वाहनों से बस टकरा गई। पुलिस ने बताया कि बस के अंदर लगे ‘सीसीटीवी’ कैमरे में दुर्घटना का घटनाक्रम रिकार्ड हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक में बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होने के बाद आगे चल रही कई बाइक और कारों से टक्कर मारते हुए रुक गई।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

बस का कंडक्टर ड्राइवर से ब्रेक लगाने के लिए कह रहा था। माना जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। बस के रुकते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस की चपेट में आकर दर्द से कराह रहे एक व्यक्ति की मदद के लिए बाहर निकलते दिखाई दिए। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे हेब्बल फ्लाईओवर पर हुई। BMTC के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका पैर ‘फ्रैक्चर’ हो गया है और उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles