बैंगलोर : सीरवी समाज ट्रस्ट महालक्ष्मी लेआउट वडेर भवन महासभा महिला विग की अध्यक्ष लीला बाई चोयल की अध्यक्षता में बाल शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। महिलाओं, बालक एंव बालिकाओं द्वारा आईमाताजी की आरती करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं व अभिभावकों व गणमान्य जनों ने भाग लेकर बाल संस्कार ज्ञान शाला के आयोजन को सफल बनाया।
लिला बाई ने बच्चों को पुस्तकीय सामान्य ज्ञान व वास्तविक एंव आधुनिक विज्ञान की शैली के साथ बच्चों को सही जीवन जीने की कला, व्यक्तित्व निर्माण, संस्कारों के जीवन में उपयोगिता एवं महत्व को बताने वाले विभिन्न शिक्षा सूत्रों के माध्यम से योग, पौराणिक शास्त्र व संस्कृत श्लोक का प्रशिक्षण दिया। आईमाताजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।