फालना में राजपुरोहित समाज के आराध्य देव संत श्री खेतेश्वरजी महाराज का 111 वां जन्म कल्याण महोत्सव राजपुरोहित छात्रावास फालना में प्रबुद्ध समाजबन्धुओं एवं छात्रावास मैं उपस्थित छात्रों के सानिध्य में भगवान खैतेश्वरजी की आरती एवं दीप प्रजवलित कर कर दाता के जयकारे लगा कर भक्तिमय वातावरण में मनाया गया ।
इस दौरान शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मूलसिंह श्री सेला,नारायणसिंह बारवा, आईदानसिह फालना गांव, सुरेश राजपुरोहित बारवा, हरिसिंह खुडाला, जितेन्द्रसिंह चांचौडी, जयरूपसिंह फालना गाव, गुमानसिंह पराखिया, कमलेशसिंह फालना गांव, चम्पालाल नौसरा, जितेन्द्रसिंह फालना गांव, राजेन्द्रसिंह बारिया, संजीतसिंह बंसत, देवीसिंह पलासिया सहित कई समाजबन्धुओं ने दिव्य संत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का
संकल्प लिया ।