Rajasthan Election 2023 Live Updates: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतदान में शाम पांच बजे तक लगभग 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक लगभग 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान का आधिकारिक वक्त समाप्त हो गया है। हालांकि अब भी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जो भी कतार में लगे हैं, वे सब वोट डालेंगे। पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। अंतिम आंकड़ा देरी से आएगा। मतदाताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार बीते चुनाव से ज्यादा मतदान होने की संभावना है।
राजस्थान में हाईएस्ट पोलिंग 2013 में 75.69 प्रतिशत रही थी। इसके बाद 2018 में यह 74.71 प्रतिशत रही थी। हालांकि इस बार की पोलिंग अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। पोलिंग के आंकड़े कल सुबह तक अपडेट होते रहेंगे। इसमें पोलिंग प्रतिशत दो से तीन प्रतिशत तक बढ़ने का ट्रेंड रहा है। पिछले चुनावों में तिजारा में 82 प्रतिशत पोलिंग हुई थी। शिव में 79.77 प्रतिशत पिछले चुनावों में वोट पड़े थे और बायतू में 82.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की लक्ष्मणगढ़ सीट पर पिछले चुनावों में 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार शाम पांच बजे तक मतदान 72 प्रतिशत के आंकड़े को पार हो गया है।
राजस्थान में शाम पांच बजे तक 68.24% वोटिंग हो गई है। वहीं, अजमेर में 65.75%, अलवर में 69.71%, उदयपुर में 64.98%, पोकरण में 81.12%, हनुमानगढ़ में 75.75%, धौलपुर में 74.11%, झालवाड़ में 73.37%, जैसलमेर में 76.57%, शिव में 75.26%, सरदार शहर में 71.74%, और सरदारपुरा में 61.30% मतदान हुआ है।
वहीं, नागौर में शाम पांच बजे तक 73.60 फीसदी मतदान हुआ है। यहां से ज्योति मिर्धा और उनके चाचा के बीच मुकाबला है। इसके साथ ही टोंक में 68.55 प्रतिशत, नाथद्वारा में 70.02 प्रतिशत, लक्ष्मणगढ़ में 72.59 प्रतिशत और हवामहल में 70.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी
- कोटपूतली में 58.64% मतदान
- विराटनगर में 57.32% मतदान
- शाहपुरा में 59.77% मतदान
- चौमूं में 59.96 % मतदान
- फुलेरा में 57.53 % मतदान
- दूदू में 60.27% मतदान
- झोटवाड़ा में 54.03 % मतदान
- आमेर में 58.19% मतदान
- जमवारामगढ़ में 54.03% मतदान
- हवामहल में 56.43%, मतदान
- विद्याधर नगर में 53.33% मतदान
- सिविल लाइन में 53.27% मतदान
- किशनपोल में 57.24% मतदान
- आदर्श नगर में 51.52% मतदान
- मालवीय नगर में 52.61% मतदान
- सांगानेर में 54.8% मतदान
- बगरू में 49.25% मतदान
- बस्सी में 58.21% मतदान
- चाकसू में 58.04 % मतदान
सवाई माधोपुर जिले में तीन बजे तक कुल 53.27 फीसदी हुआ मतदान
- गंगापुसिटी में 53.55 % मतदान
- बामनवास में 50.29% मतदान
- खंडार में 55.76% मतदान
- सवाई माधोपुर में 53.39% मतदान
धौलपुर में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 62.75 प्रतिशत हुआ मतदान
- धौलपुर विधानसभा 60.32% मतदान
- बाड़ी विधानसभा 65.65% मतदान
- राजाखेड़ा विधानसभा 64.23% मतदान
- बसेड़ी विधानसभा 60.47% मतदान
जोधपुर जिले में 62.75 प्रतिशत हुआ मतदान
- जोधपुर शहर – 49.34% मतदान
- सरदारपुरा – 50.74% मतदान
- लूणी – 52.55% मतदान
- बिलाड़ा – 51.14% मतदान
- सूरसागर – 51.73% मतदान
- ओसियां – 54.89% मतदान
- लोहावट – 55.91% मतदान
- शेरगढ़ – 57.87% मतदान
- भोपालगढ़ – 48.79% मतदान
- फलोदी – 50.74% मतदान
भापालगढ़- 68.61
सरदारपुरा- 65.80
जोधपुर- 63.87
सूरसागर- 66.57
लूणी- 74.86
बिलाड़ा- 69.16
जैसलमेर- 82.85
पोकरण- 87.45
शिव- 79.22
बाड़मेर- 79.51
बायतू- 82.46
पचपदरा 71.74
सिवाना- 65.32
गुडामालानी- 82.57
चौहटन- 75.56
आहोर- 61.61
जालौर- 60.97
भीनमाल- 65.65
सांचौर- 77.59
रानीवाड़ा – 76.94
सिरोही- 65.35
पींडवाड़ा- आबू 68.1
रेवदर- 70.68