-2 C
Innichen
Sunday, December 22, 2024

पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी से टकराई कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी बोगियां पांच की मौत, 30 घायल

 पश्चिम बंगाल के दार्जिंलिग में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की शिकार हुई है। ट्रेन अगरतला से सियालदाह जा रही थी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20-25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ। इसके बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि टक्कर के बाद मालगाड़ी का कोच दूसरे कोच के ऊपर चढ़ गया।

दो बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं, जबकि तीन बोगियां डिरेल हो गईं, जो कोच आपस में बुरी तरह टकराकर बुरी तरह फंस गए हैं। उन्हें गैस कटर की मदद से काटा जा रहा है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव और राहत का अभियान जारी है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में हुई दुर्घटना की सूचना मिली है। बयान के मुताबिक, ‘एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली डीएन कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा गई।’ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles