9.2 C
New York
Friday, October 18, 2024

पदमसिंह राजकिय शास्त्री संस्कृत विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया

8 / 100

पाली :मारवाड़ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ पाली अंचल में बसे गुढ़ा पदम सिंह गांव में राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय एवं राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशालय संस्कृत शिक्षा जयपुर से महाविद्यालय निरीक्षण दल अधिकारी के रूप में पधारे सहायक आचार्य जितेंद्र कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जोधपुर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री मोहनलाल गौतम एवं अन्य ग्रामवासी गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति में संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र कुमार राजपुरोहित ने महाविद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया एवं उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

भामाशाह कूपाराम चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को 200 बैग बांटे गए ,स्थानीय शिक्षक श्री बाबूलाल द्वारा विद्यालय विकास हेतु ₹50000 की सहयोग राशि भेंट करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोहनलाल चौधरी एसडीएमसी अध्यक्ष भैरूसिंह रावत, प्रेम सिंह, चंद्राराम ,रुपाराम, घीसाराम चौधरी, गमनाराम चौधरी, महेंद्र प्रजापत, ढगलाराम आदि भामाशाह ने सहयोग दिया। बोर्ड परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भगवती, मनोहर लाल प्रकाश, भाग्यवती को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित गया।प्रधानाचार्य श्री श्रवण लाल माली ने अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया।

स्थानीय शिक्षक सुमंत कुमार, दिनेश कुमार, हंसराज, बाबूलाल, धर्मेंद्र, विक्टर सैनी, बादरराम, राजकुमारी, संपत लाल और निर्मल कुमार ने व्यवस्थाएं बनाई रखी l कार्यक्रम का संचालन स्थानीय शिक्षक निर्मल कुमार शर्मा ने किया l कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरण की गई l ये जानकारी शोशल मिडिया प्रभारी राजकिय वरिष्ठ उपाध्य संस्कृत विधालय गुडा़ पदमसिह जोजावर सर्व प्रथम छात्र विधार्थी गमनाराम सीरवी पँवार गाँव रामपुरा द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles