-2 C
Innichen
Wednesday, March 12, 2025

द्वारका के इस पार्क में DDA ने लगाया एंट्री शुल्क, फैसले के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली : दिल्ली के एक फेमस पार्क को लेकर डीडीए ने बड़ा फैसला किया है। इस पार्क में कोई भी एंट्री फी नहीं लगती थी, जिससे प्रतिदिन यहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती थी। अब डीडीए ने इस पार्क में एंट्री के लिए चार्ज लगा दिया है। ऐसे में अब अगर आप इस पार्क में घूमने के लिए आते हैं, तो आपको शुल्क देना होगा। डीडीए के इस फैसले से लोग नाराज हो गए हैं और प्रदर्शन भी कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

कहां स्थित है यह पार्क?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्क डीडीए का है, जो कि दिल्ली के द्वारका में स्थित है। द्वारका सेक्टर 16डी का यह पार्क 36 एकड़ में फैला है। स्थानीय लोग इस पार्क में टहलने के लिए जाया करते थे, लेकिन फ्री एंट्री पर रोक लगने के बाद लोगों ने डीडीए के इस फैसले का विरोध कर दिया है और पार्क में फिर से फ्री एंट्री की मांग कर रहे हैं। इस पार्क में अब इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं।

कितना लगेगा एंट्री शुल्क?

DDA द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, अब पार्क में एंट्री के लिए शुल्क लगाया गया है। एक व्यक्ति के लिए एक दिन का टिकट ₹20 होगा, जबकि मासिक पास ₹200 में उपलब्ध होगा। विदेशी नागरिकों के लिए एक दिन की एंट्री फीस ₹100 तय की गई है।

बच्चों और बुजुर्गों को मिली राहत

DDA ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए कुछ छूट देने का फैसला किया है। बुजुर्गों के लिए एक दिन का टिकट ₹10 होगा, जबकि पूरे महीने का पास ₹100 में मिलेगा। वहीं, 13 साल से कम उम्र के बच्चों को यदि वैलिड आईडी दिखाते हैं, तो उन्हें मुफ्त प्रवेश की सुविधा मिलेगी।

डीडीए ने क्या दी सफाई?

डीडीए अधिकारियों का कहना है कि फ्री एंट्री देने से पार्क की देखभाल में दिक्कत हो रही थी, और पार्क की खूबसूरती बरकरार नहीं रह पा रही थी। इसलिए, पार्क में एंट्री शुल्क लगाने का फैसला लिया गया है ताकि इसकी मेंटेनेंस और सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।

AAP ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढांडा का कहना है कि “बीजेपी को दिल्ली में बदनाम होने के लिए विपक्ष की भी जरूरत नहीं है। जब से डीडीए पार्क में 20 रुपये की एंट्री फीस लगी है, तब से बीजेपी को वोट देने वाले उनकी (बीजेपी) की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles