बेंगलूरू। दावसपेट त्यामगुन्डलु राजस्थानी व्यापारी मंडल की ओर से नवरात्रि महोत्सव सिद्धलिगेश्वरा समुदाय भवन दावसपेट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम माँ जगदम्बा की प्रतिमा के समक्ष ज्योत प्रचलित कर पूजा-अर्चना की गई। रात्रि गरबा रास में युवक-युवतियां ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मां के समक्ष पूरी आस्था के साथ राजस्थानी व धार्मिक भजनों व रिमिक्स गानों पर डांडिया खनकाए।
इस अवसर पर अखंड उपवास करने वाले तपस्वी गणेश राम परिहारिया ने शुभ मुहूर्त विजय दशमी के दिन होम यज्ञ में आहुति देकर धर्मलाभ अर्जित किया। सीरवी समाज तुमकूर वडेर के अध्यक्ष मदनलाल राठौड़ ने स्वागत किया। इस अवसर पर सभी राजस्थानी गणमान्य व्यापारी समस्त विष्णु समाज वाले उपस्थित रहे। श्री श्री सिद् लिगश्वेशरा स्वामी की कृपा से श्री सिद्धलिगेश्वरा समुदाय भवन दावसपेट में निशुल्क व्यवस्था प्रदान कराई गई।