हैदराबाद :सीरवी स्पोर्ट्स क्लब जीडीमेटला हैदराबाद के तत्वाधान में वॉलीबाल प्रतियोगीता का आयोजन आईमाताजी मैदान जीडीमेटला मै सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता दादाजी स्पोर्ट्स मीरपेट रहे।वही उपविजेता कुकत्पली टीम रही।बेस्ट नेटर नरेश बर्फा, बेस्ट सेंटर नेमाराम काग रहे।
इस प्रतियोगिता में सीरवी स्पोर्ट्स क्लब जीडीमेटला की ओर से भोजन पानी की व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ आईमाताजी आरती व राष्ट्र गान के पश्च्यात हुआ। विजेता टीमों व बेस्ट खिलाड़ियों को मोमेंटो व कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीरवी समाज वडेर के अध्यक्ष मांगीलाल काग सचिव नारायणलाल बर्फा एवं सोहनलाल, रमेश, गौतम, गोविंद, सुरेश, सोहन, धनराज समेत क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे