-2 C
Innichen
Monday, December 23, 2024

डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दी भारत को धमकी! कहा- अगर राष्ट्रपति चुनाव जीते, इंडिया के प्रोडक्ट पर लगाऊंगा भारी टैक्स’

मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फ‍िर से कुछ अमेरिकी प्रोडक्‍ट, खासकर हार्ले-डेविडसन बाइक को लेकर भारत पर ज्‍यादा टैक्‍स लगाने का मुद्दा उठाया है| पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक मीडिया को दिए गए अपने इंटरव्‍यू में कहा है कि अगर सत्ता में मेरी दोबारा वापसी होगी तो भारत देश पर पहले जितनी ही टैक्‍स लगाऊंगा| उन्होंने भारत पर अधिक टैक्स लगाने की धमकी दी है|

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगाया आरोप


पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के संर्दभ में कहा है कि दूसरी चीज जो मैं चाहता हूं वह है यून‍िफॉर्म टैक्‍स (Uniform Tax)| उन्‍होंने कहा कि भारत ज्‍यादा टैक्‍स लेता है| मैंने हार्ले-डेविडसन (बाइक) के मामले में ऐसा देखा है| इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि व्यापार करने वाले लोग भारत जैसी जगह में कैसे हैं? भारत 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत एवं 200 प्रतिशत तक टैक्स लगाते हैं|

ट्रंप ने बढ़ते टैक्स को लेकर भारत को दी धमकी


इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि मैं बस यही चाहता हूं|||अगर भारत हम पर टैक्‍स लगा रहा है| तो हम भी उन पर अधिक से अधिक टैक्‍स लगाएं| ट्रंप ने भारत के साथ-साथ ब्राजील की टैक्‍स प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं| ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने की इच्छा जाह‍िर करते हुए कहा है कि अगर आने वाले दिनों में दोबारा से सत्ता में मेरी वापसी होगी| तो मैं भारत पर भारी टैक्स लगाऊंगा| क्योंकि वह भी अमेरिकी प्रोडक्‍ट पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाता है|

2019 में भी डोनाल्ड ट्रंप ने कही थी ये बात

जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे| तब उन्होंने अपने कार्यकाल में मीडिया को दिए गए एक बयान में भारत को ‘टैक्‍स लगाने वाला महाराजा’ बताया था| अमेरिका ने अपने बाजार में मई 2019 में भारत के सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (GSP) को समाप्त कर दिया था| इस दौरान ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत ने अमेरिका को अपने मार्केट तक सही तरीके से नहीं पहुंचने दिया है| ट्रंप ने उस समय अपने एक इंटरव्‍यू के दौरन भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत की टैक्‍स दरें बेहद ज्‍यादा हैं|

ट्रंप ने पूछे सवाल

उन्होंने बताया कि मैंने कहा मैं आपसे एक प्रश्न पूछता हूं। यदि भारत हमसे 200 प्रतिशत शुल्क ले रहा है और हम उनसे उत्पादों के लिए कुछ भी शुल्क नहीं ले रहे हैं, तो क्या हम उनसे 100 प्रतिशत शुल्क ले सकते हैं? इस पर उसने कहा, नहीं सर, यह मुक्त व्यापार नहीं है। ट्रंप ने कहा कि मैंने आगे पूछा कि क्या हम उनसे 50 प्रतिशत शुल्क ले सकते हैं? इस पर भी कहा गया नहीं साहब। फिर मैंने कहा पच्चीस, 10 या कुछ भी? इस पर भी एक ही जवाब मिला, नहीं। 

आप इसे प्रतिशोध कहें

ट्रंप ने कहा कि मैंने पूछा कि इसमें गलत क्या है? तो कहा गया कि कुछ गड़बड़ है। आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यदि भारत हम पर कर लगा रहा है तो मैं भी यही चाहता हूं। आप लोग इसे प्रतिशोध या जो भी चाहें कह सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles