जोधपुर : भारी वाहन की टक्कर से हादसा शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब स्कूल के छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की ओर जा रहे थे। वीसी हाउस के पास एक भारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से सड़क को साफ करवाया। सड़क पर पसरा खून और क्षतिग्रस्त बाइक के अवशेष हटा दिए गए। थानाधिकारी राम कृष्ण टाडा ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।
घायल छात्रों का इलाज
चार छात्रों में से एक को महात्मा गांधी अस्पताल और दो को एमडीएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के अनुसार, एक घायल को छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक छात्र का ऑपरेशन किया जा रहा है। मृतक छात्र लोकेंद्र का शव मोर्चरी में रखा गया है।
घटना से गुस्साए परिजन
घटना के बाद मौके पर परिजन पुलिस से उलझ गए। डीसीपी अमित जैन और एडीसीपी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि टक्कर मारने वाला वाहन बजरी डंपर था या बस। मुख्यमंत्री के शहर में मौजूद होने के बावजूद यह हादसा पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।