-2 C
Innichen
Tuesday, January 28, 2025

जीतो महिलाओं द्वारा “डिजिटल मार्केटिंग” प्रशिक्षण प्रारंभ#तीन सप्ताह चलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

बेंगलूरू : जीतो बेंगलूरू नॉर्थ की महिला विंग द्वारा राष्ट्रीय योजना सेंटर फॉर एक्सिलेंस के अन्तर्गत कौशल विकास हेतु “ऑनलाईन डिजिटल मार्केटिंग” का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। तीन सप्ताह का यह कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण शिविर आईटी गुरुजी के प्रशिक्षण में आयोजित हो रहा है और इसमें देश-विदेश के कई लोग जुड़कर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।

आईटी गुरुजी के संस्थापक समकित पारिख प्रशिक्षुओं को मार्केटिंग में डिजिटल तकनीक द्वारा अपने व्यवसाय एवं उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने के तरीके समझायेंगे। उन्होंने शिविर प्रारंभ पर कहा कि आज सबकुछ ऑनलाइन होता जा रहा है। आज हम शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर रहे है। आज हम बाजार पर नज़र डालें तो लगभग 80% ग्राहक किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले या सर्विस लेने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करता है। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग क्या है, उसके लाभ, टूल्स आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, website adertisements या किसी और applications द्वारा हम इससे जुड सकते हैं। व्यापारी जो अपना सामान बना रहा है, वो आसानी से ग्राहक तक पहुंचा रहा है औरविइससे डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले विज्ञापन के लिये अख़बार, पेम्फ़लेट, बेनर, होल्डिंग्स और विज्ञापन ऑटो आदि का सहारा लेना पड़ता था परंतु अब सीधा उपभोक्ता तक सामान भेजा जा सकता है। हर व्यक्ति गूगल, फेसबुक, यूट्यूब आदि उपयोग कर रहा है, जिसके द्वारा व्यापारी अपना उत्पाद-ग्राहक को दिखाता है इस तरीके से व्यापार सबकी पहुंच में आता जा रहा है। इस त्रिसाप्ताहिक प्रशिक्षण में आईटीगुरु प्रशिक्षुकों को सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेशन या SEO, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, ईमेल मार्केटिंग, यूट्यूब चेनल,अफिलिएट मार्केटिंग,पे पर क्लिक, ऐडवर्टाइज़िंग,एप्स मार्केटिंग के बारे में सिखायेंगे।

जीतो अपेक्स महिला विंग निदेशक सुनीता बोहरा एवं अध्यक्ष संगीता ललवानी ने महिलाओं के इस व्यावसायिक प्रयास पर शुभकामनाएँ संप्रेषित की। राष्ट्रीय महामंत्री शीतल दुग्गड ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम बन गया है जिससे कि व्यापार को बढ़ाया जा सकता है। शिविर का शुभारंभ नवकार मंत्र से हुआ। जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा, महामंत्री सुधीर गादिया एवं महिला विंग संयोजक कमल पुनमिया ने महिला विंग के इस आयोजन की सराहना की।संयोजिका भाविका कोठारी एवं सह-संयोजिका तनुजा मेहता ने प्रशिक्षक का परिचय दिया एवं संचालन किया। सुष्मिता सेठिया, किरण लुनिया, रेखा जैन, कोमल बोथरा, जिग्ना कपासी आदि लगभग 67 प्रशिक्षुक इसमें जुड़े। अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी ने स्वागत किया तथा आभार महामंत्री सुमन वेदमुथा ने व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles