दिनभरा रहा मेले सा माहौल, मंदिर में विराजीं आईमाता
पाली : निकटवर्ती गुडा मेहराम गांव में नवनिर्मित श्री आई माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूम-धाम से संपन्न हुआ । पंचदिवसीय महोत्सव के तहत दिनभर कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें बड्री संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई ।ग्राम में दिनभर मेले सा माहौल रहा। आस -पास गांवों के अलावा प्रवासीबंधुओं ने भी आयोजन में शिरकत की। आईमाता जयकारे से गुड़ा मेहराम गांव गूंज उठा। महोत्सव के तहत आयोजित यज्ञ में मुख्य यजमानों सहित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में सपत्नीक पूर्णाहुति देकर धर्मलाभ अर्जित किया।
पुष्प वर्षा के साथ मंदिर में आईमाता सहित विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पाट स्थापना, अखंड ज्योत स्थापना के साथ मंदिर पर कलश व अमर ध्वजा की स्थापना की गई। इस मौके आईमाता के जयकारों से वातावरण धर्ममयी बन गया । इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह ने कहा कि परोपकार की जड़ सदैव हरी होती है। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही मिलता है। समय समय ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहते है।जिससे मन बेहद प्रसन्न होता है।
दीवान ने कहा की गुड़ा मेहराम गांव के लिए गौरव की बात है ।श्रद्धालुओं ने आई माता मंदिर का निर्माण कर अपने धर्म एंव संस्कृति को आगे बढ़ाने का बहुत अच्छा कार्य किया है। समाज के बंधुओं को धर्म के साथ-साथ शिक्षा पर जोर देने के लिए कहा, शिक्षा इसमें भी बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया की शिक्षित समाज ही विकसित समाज हो सकता है। साथ ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इसके बाद विभिन्न वडेरो से पधारे हुए पदाधिकारियों,जमादारो, कोटवालो का स्वागत सत्कार किया गया। इस महोत्सव में समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया। मंच संचालन प्रेम सीरवी ने किया