बेंगलूरू । सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के बेंगलूरू आगमन पर हवाई अड्डडे पर सीरवी समाज तुमकुर वडेर संस्था के अध्यक्ष मदनलाल राठौड़, पूर्व अध्यक्ष हेमराज सेंणचा, कुशालराम सेप्टा, मलाराम एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। पूर्व अध्यक्ष हेमराज सेंणचा ने बताया कि सीरवी समाज नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 नवम्बर से धर्मगुरू दीवान साहब के सानिध्य में होगा।