निम्बाहेड़ा : कर्नाटक में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर कनेरा बस स्टैंड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश धाकड़ पुर्व सरपंच तुलसीराम धाकड़ के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी कर मिठाई वितरण करके जश्न मनाया। कर्नाटक में जनता ने जुमलेबाजी झुठ , धार्मिक उन्माद एवं नफ़रत के खिलाफ सत्य इमानदारी और विकास और मोहब्बत की विचारधारा को मतदान कर ऐतिहासिक फैसला लेकर देश की राजनीति को नई दिशा देने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।
इस अवसर पर मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश धाकड़, पुर्व सरपंच तुलसीराम धाकड़, तिलकराज जैन, पुर्व जनपद किशनलाल मेष, श्रीनिवास नायमा, घनश्याम धाकड़ मनोहर खेड़ी, सुनील बेनीपुरिया, दिलीप मेघवाल, विकास व्यास, मोहम्मद नासीर, मुकेश बेनीपुरिया, एवंत सेठीया, गोरीलाल सुथार, पंकज राठौर,उदयराम अहीर, सुनील अहीर, गोपाल, निर्मल मनोहर खेड़ी, विकास बडावली, लोकेश लुणखंदा गणपत राठौर, अक्षत खटोड़, मोहम्मद अकील, अयुब भाई, दीपक बीर दीपक गोस्वामी, विष्णु, मनीष अंकित पवन बीर, सोनू सुथार, दीपक वैष्णव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।