प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दौरे के दौरान आतंकवाद और विकास दोनों मुद्दों पर दिया बड़ा संदेश, सेना की कार्रवाई को बताया भावनाओं की अभिव्यक्ति।
रोड शो के बाद दाहोद की जनसभा में प्रधानमंत्री का संबोधन
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दाहोद पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं की अभिव्यक्ति है।

पीएम मोदी ने कहा, “जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाता है, तो उसका मिटना तय होता है। आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना इतना मुश्किल होगा।” उन्होंने आगे कहा कि “मोदी ने सेना को खुली छूट दी और हमारी सेनाओं ने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ बड़े ठिकानों को 22 मिनट में मिट्टी में मिला दिया।”
“140 करोड़ भारतीयों को दी गई थी चुनौती”
प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि पहलगाम में जो हुआ, उसने देश की आत्मा को झकझोर दिया। “बच्चों के सामने पिता को गोली मारी गई। आज भी वो तस्वीरें देखता हूं तो खून खौल जाता है। ये हमला सिर्फ एक जगह पर नहीं था, ये पूरे देश को चुनौती थी।”

“जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हें मोदी पूछता है”
आदिवासी समाज की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हें मोदी पूछता है। जो सबसे पीछे रह गए, उनके लिए भी योजना बनाई। लाखों आदिवासी भाई-बहनों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।”
वडोदरा से भुज होते हुए अहमदाबाद तक
पीएम मोदी ने दाहोद पहुंचने से पहले वडोदरा में भी रोड शो किया। दाहोद में रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद वे भुज में रोड शो व जनसभा करेंगे और फिर अहमदाबाद में रोड शो करेंगे।