बेंगलुरू :एक शाम आई माताजी के नाम भजन संध्या का आयोजन राजाजीनगर स्थित गेहलोत भवन में रखा गया । भजनों का शुभारंभ आईमाता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भजन गायक कलाकार पपजी, सोहनलाल, रूपेश, नारायणलाल ,मनोहर दास ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को देर तक झूमने पर मजबूर कर दिया । इस कार्यक्रम में प्रसादी का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर बलेपेट बडेर के पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा,पूर्व अध्यक्ष सोभाराम चोयल, अध्यक्ष हरिराम गेहलोत, सचिव अमराराम चोयल, पूर्व कोषाध्यक्ष सूजाराम एवं बलेपेट बडेर की कार्यकारिणी सदस्य एंव बेंगलोर क्षेत्र से अनेक वडेरों के पदाधिकारी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में अन्य वडेरों से पधारे पदाधिकारीयों ने बलेपेट बडेर के अध्यक्ष हरजीराम गेहलोत सचिव अमराराम चोयल का माला पहनाकर स्वागत किया गया । मंच का संचालन पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा ने किया