-2 C
Innichen
Thursday, December 12, 2024

एक करोड़ 84 लाख रुपए की 45960 नशीली प्रतिबंधित टैबलेट जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

जालोरः अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध भीनमाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध नशीली 45,960 टैबलेट बरामद की गई। साथ ही मामले में 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर कार्रवाई की। DST टीम भीनमाल मुखबिर की सूचना पर निम्बावास में कार्रवाई की। आरोप है कि अलग-अलग प्रकार की प्रतिबंधित टैबलेट सप्लाई की जा रही थी। ऐसे में आरोपी छगनाराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया। और अवैध नशीली 45,960 टैबलेट बरामद की। जिसकी बाजार कीमत नकरीब 1 करोड़ 83 लाख 8400 है। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है कि आखिर ये कहां से लाई जाती थी और कब से सप्लाई की जा रही है।

इस सूचना पर गठित टीम द्वारा छगनलाल के घर दबिश देकर अवैध रूप से भंडारण की गई एनडीपीएस घटक युक्त नशीली प्रतिबंधित दवाइयां जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत छगनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान नशीली दवाइयां के साथ ग्रेसटोप्रो की 240 टैबलेट मिली। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर पुष्पा सोलंकी द्वारा प्रथक से रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।

ये टेबलेट्स की गई जब्त

मौके से पुलिस ने ट्रामाडोल टेबलेट के 73 पैकेट, एक पैकेट में 50 टेबलेट- कुल 36500 टेबलेट, ऐडनोक टेबलेट के 14 पैकेट, एक पैकेट में 100 टेबलेट कुल 1400 टेबलेट, एडीटेक्स नं. 10 टेबलेट के 71 पैकेट, एक पैकेट में 100 टेबलेट कुल 7100 टेबलेट व निजटोर (NIZTOR) टेबलेट के 3 पैकेट में कुल 960 टेबलेट इस प्रकार कुल 45960 टैबलेट बरामद की।

तरीका वारदात

गिरफतार मुलजिम छगन राम ने बताया कि जोधपुर निवासी व्यक्ति अलग -अलग मोबाईल नम्बरों से कॉल कर टेबलेट का आर्डर लेता हैं। वह पेमेन्ट हवाला के जरिये भेज देता था। जोधपुर से टेबलेट्स बस से उसके पास पहुंचती। जिसे वह भीनमाल क्षेत्र के मेडिकल स्टोर, नशा करने वाले व्यक्तियों के अलावा कुछ टेबलेट अफीम बनाने वालों को भी बेचता था।

कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य

इस कार्रवाई में सीओ अनराज राजपुरोहित, थाना प्रभारी घेवर राम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, दिनेश कुमार देशराज, शेर सिंह, पुनाराम व महिला कांस्टेबल मौसम, डीएसटी से प्रभारी बलदेवाराम, कांस्टेबल ओमकार सिंह, रमेश कुमार तथा एसपीओ से हेड कांस्टेबल छतरपाल व कांस्टेबल किशन लाल शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles