बिलाड़ा: सीरवी समाज जीजी माता पाल विकास समिति के तत्वाधान में शुक्रवार से चार दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के पावन सानिध्य में होगा। संस्था के सदस्य गोविंद सिंह पवार ने बताया कि श्री आईमाता मंदिर पर भव्य शेखर एवं मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, अखंड ज्योत स्थापित की जाएगी।
शुक्रवार को मंगल मोबण स्थापना, जाजम स्थापना के साथ यज्ञ वैदियों में आहुतियां दी जाएगी एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। शनिवार को यज्ञ, अनुष्ठान भजन संध्या एवं मंदिर विकास के लिए बोलियां ली जाएगी तथा रविवार को मंगल कलश यात्रा के बीच श्री आई माता की बेल एवं धर्मगुरू दीवान साहब का बधावणा होगा ।
सोमवार को अतिथि एवं भामाशाह सम्मान के साथ मूर्ति स्थापना, ध्वज स्थापना, कलश स्थापना एवं यज्ञ वैदियों में पूर्णाहुति देने के साथ ही महाप्रसादी के पश्चात धार्मिक आयोजन सम्पन्न होगा। समारोह को यादगार बनाने के लिए सीरवी समाज परगना समिति, नवयुवक मंडल पगरना समिति एवं सीरवी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा सांसद पीपी चौधरी, सेवानिवृत्त आईजी पुखराज चोयल, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बी. आर. बर्फा, आईएएस कानाराम चोयल, आईआरएस विनोद चौधरी, धर्मेंद्र सीरवी, प्रकाश चौधरी, सुनील सोलंकी के अलावा कई जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सीरवी समाज परगना समिति के विभिन्न घटकों के प्रमुखों एवं सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।